• Sat. Feb 8th, 2025

पीपीएल टूर्नामेंट सीजन चार का फाइनल मुकबला पवई के टीम ने 70 रनों से जीत हासिल की

ByAdmin Office

Mar 9, 2024

 

संवाद सूत्र, मेसकौर (नवादा):-प्रखंड के बिसिआईत पंचायत अंतर्गत पसाढी़ गांव में आयोजित पीपीएल टूर्नामेंट सीजन चार का फाइनल मुकबला पवई के टीम ने 70 रनों से जीत लिया। आजाद क्रिकेट क्लब पवई के टीम ने टॉस जीतकर निर्धारित 20 ओवर के खेल में छह विकेट खोकर 141 रन बनाया। स्कोर के पीछा करने उतरे सातन बीघा के टीम 19 वें ओवर में महज 171 रन पर ऑल आउट हो गई। मैच के व्यवस्थापक आशीष नेहरा व प्रदीप चौधरी ने कहा कि टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले पवई टीम के खिलाड़ी शिवम कुमार को एम०जे० बी० स्कूल,पसाढी के संचालक अजय कुमार गुप्ता ने शानदार ट्रॉफी के साथ 2500 ₹ के चेक दिया। आयोजक कर्ता सादिक रजा हाशमी व सोनू यादव ने कहा कि विजेता टीम को समाजसेवी विनोद यादव, मैक्सो हॉस्पिटल पटना के प्रबंधक विक्रम कुमार व रजौली विधानसभा के विधायक संयुक्त रूप से विजेता टीम के कप्तान बेलू सर को शानदार ट्रॉफी के साथ ₹11000 के चेक जबकि संयोजक अजय कुमार गुप्ता व पीच मैंटर बबलू शर्मा ने कहा कि उपविजेता को जीप सदस्य सुरेंद्र राजवंशी व बिसिआईत पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी के साथ 5100 के चेक दिया। व्यवस्थापक अनुज राजवंशी ने कहा कि इजयान इंटरप्राइज़ेज़ के मालिक शादीक रजा हाशमी ने फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच व सिक्सर किंग को शानदार ट्रॉफी सहित ₹500का चेक दिया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विनोद यादव, डॉक्टर विक्रम कुमार, जिप सदस्य सुरेंद्र राजवंशी, कुणाल रजवंशी, मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव, बबलू राम सहित उपस्थित गणमान्य लोगों ने सुदूर क्षेत्र में इतने बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर सभी आयोजक कर्ता को भूरी भूरी प्रशंसा किया। व दोनों टीम के उपस्थित खिलाड़ियों को मनोबल भी बढ़ाया। मैच के अंपायर प्रवीण कुमार पवन और लालू यादव जबकि स्कोरर धनराज शर्मा कॉमेंटेटर बब्बन खान कर रहे थे।


There is no ads to display, Please add some
Post Disclaimer

स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *