अंतर्कथा प्रतिनिधि
नवादा -: नवादा मुफस्सिल थाना क्षेत्र लक्ष्मीपुर निवासी गूंजा देवी मैं अपने पति ससुर और सांस ननंद पर परिवारवाद मुकदमा नवादा सिविल कोर्ट में दर्ज कराई है। गुंजा देवी ने कहा कि मेरे पति सा ससुर और ननद मुझे मारते पीटते हैं खाना पीना नहीं देते हैं इसी को लेकर हम नवादा सिविल कोर्ट में परिवारवाद मुकदमा दर्ज कराई है बीते आठ दिन पहले मेरे सास और ननद को अग्रिम जमानत कोर्ट की तरफ से मिल गया फिर जब जमानत होकर वापस घर आए तो उन लोगों ने मिलकर मुझे मारपीट करना शुरू कर दिया इसी को लेकर हम आज नवादा समाहरणालय में एस पी से अपने प्रताड़ना का गुहार लगाने आई हूं। महिला ने कहा कि मेरे पति सास ससुर और ननद मुझे जान से मार देने की धमकी दे रही है। उन लोगों का कहना है कि मुकदमा में चार लाख रुपया मेरा खर्च हो चुका है जो तुम अपने मायके से लाकर मुझे दो और नहीं तो हम तुम्हें जान से मार कर तुम्हारे लाश को गायब कर देंगे। इसलिए आज आवेदन एसपी साहब को दिया है।