• Sun. Nov 3rd, 2024

पिछले दस साल का कार्यकाल भाजपा का अन्याय का काल रहा ज़िला प्रभारी अजय सिंह

ByAdmin Office

Jan 16, 2024
Please share this News

 

हज़ारीबाग़ ज़िला कार्यसमिति बैठक हजारीबाग जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई और मुख्य अतिथि के रूप में हज़ारीबाग़ जिला के प्रभारी अजय सिंह मंच संचालन रामसेवक सोनी और धन्यवाद ज्ञापन बाबर अंसारी ने की । इस अवसर पर ज़िला कांग्रेस के अध्यक्ष श्री शैलेंद्र कुमार यादव ने कहा कि झारखंड की महागठबंधन सरकार पिछले डबल इंजन के सरकार से बहुत अच्छा काम कर रही है चाहे वह स्वास्थ्य की बात हो या फिर कृषि या ग्रामीण विकास की बात हो महागठबंधन के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बहुत दूरगामी सोच के साथ 50 वर्ष के लोगों को पेंशन देने का जो बेड़ा उठाया वह पूरा हो रहा है किशोरियों के लिए सावित्रीबाई फुल योजना अपने आप में उदाहरण है ।हमारे नेता राहुल गांधी जो न्याय यात्रा मणिपुर से शुरू किए वह जब झारखंड में हज़ारीबाग़ लोकसभा पहुचे तो पूरी ताकत से उनका स्वागत करेंगे और जो क्राउन फण्ड में हज़ारीबाग़ ज़िला बढ़ चढ़ कर भाग ले रहा है । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ज़िला प्रभारी अजय सिंह ने कहा की विगत दिनों दिल्ली में हुई बैठक में कांग्रेस कोटे से झारखंड के सारे मंत्री को जिम्मेदारी दी गई है आप सभी जिलों में जाकर जनता की समस्या का समाधान करें ।देश में कांग्रेस नेतृत्व की सरकार बनाने के लिए इंडिया के पक्ष में कार्यकर्ताओं को एकजुट होना होगा इसके लिए तन मन से काम करने की आवश्यकता है यह नहीं देखना है कि हमारा प्रत्याशी किस पार्टी से होगा कहा कि एक बार आप राहुल गांधी पर विश्वास करें सही मायने में नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने का काम होगा और जो यात्रा राहुल गांधी कर रहे है उनका झारखण्ड में ऐतिहासिक स्वागत होगा और हज़ारीबाग़ में संगठन मजबूत है और पूरी कमेटी बन गयी है ,हम किसी भी हालत में हजारीबाग संसदीय सीट को जीतकर दिल्ली में कांग्रेस को मजबूत करेंगे यहां के कार्यकर्ता कांग्रेस प्रेमी है कार्यकर्ताओं को अपनी चिंता नहीं देश की चिंता है यदि देश में सत्ता नहीं पलटती है तो देश बर्बाद हो जाएगा ,इन्होंने कहा कि आने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे का झारखंड दौर में वह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे । इस अवसर पर प्रदेश महासचिव बिनोद कुशवाहा ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता काम पर विश्वास करते हैं संगठन मजबूत करने की पहल करें । इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत ने कहा कि हज़ारीबाग़ लोकसभा में सगठन मजबूत है और कांग्रेस के विचारधारा को बूथ स्तर तक ले जाना हैऔर न्याय यात्रा के उद्देश्य को बूथ तक ले जाना है । इस मौके पर उपस्थित रहे बिनोद सिंह,अवधेश सिंह,शशि मोहन सिंह,आदिव रिजवी,मिथलेश दुबे,राजू चौरसिया,केडी सिंह,अर्जुन सिंह,सी डी सिंह, ज्ञानी मेहता, दिगंबर मेहता, निसार खान,कृष्णा किशोर प्रसाद,परवेज अहमद,डॉ प्रकाश कुमार,रंजीत यादव,महिला अध्यक्ष बेबी देवी,दिलीप रवि,विजय सिंह,मुस्ताक अंसारी,सजिद हुसैन,सजिद अली खान,संजय यादव,बबलू मेहता,सरजू यादव,रघु जायसवाल, बाबू खान,डॉ भैया असीम,सलीम रजा,बाबर अंसारी,रबानी, असगरी अंजुम,अजित सिंह,गौतम मेहता,अब्दुल मन्नान अंसारी,सदरुल होददा,असरफ अली,गोवेधन गंझू,नरसिंह प्रजापति,अब्बास अंसारी,रामजन्म रॉय,अनवर हुसैन,कैलाश पति देव, मोइनुद्दीन,गौरी शंकर,शशि सिंह,लखराज सिंह,मूँगेश्व चौधरी,सत्यनारायण,बबलू खान,एडवोकेट इजहार हुसैन,रोहन ठाकुर,मंटू यादव,अमृतेश ,बहादुर सागर,विसेस्वर स्वर्णकार, शिव प्रसाद लहकार,विकास,मन्नू भगत,मो एनुल,अमर सिंह यादव,कृष्णा मेहता,रेणु कुमारी,अनिल भुईया, कृष्ना मेहता,रामकुमार पटेल,जुबेर खान,अजमद कौशल सिंह,रियाजुद्दीन अंसारी,सभी प्रखंड अध्यक्ष, कांग्रेस जन शामिल हुए ।

Post Disclaimer

स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *