अंतर्कथा प्रतिनिधि
जोरापोखर। बुढिबांध के लोगों ने पानी की समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी जिला महासचिव मदन राम को एक लिखित आवेदन देकर गुहार लगाया कि बुढिबांध में पानी की समस्याओं को जल्द से जल्द निजात करने में उनकी मदद करें आवेदन देने में मुख्य रूप से उपस्थित है भीम बाउरी निजाम अंसारी पाक़ीज़ा खातून बंगू पंडित राम बाउरी निसार अंसारी सुरेंद्र निषाद शांति देवी आसमा खातून नवरत्न यादव हरिप्रसाद आदि लोगों उपस्थित थें