पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह का कहना है कि इमरान खान फौज, ISI और मुल्क की दूसरी एजेंसियों को दुनिया में बदनाम करना चाह ते थे। उन्होंने साजिश रची थी कि 9 मई की हिंसा मामले में आरोपी महिलाओं की गिरफ्तारी के दौरान जांच एजेंसियों पर रेप का आरोप लगवाया जाए।
लेकिन इमरान की एक कॉल जांच एजेंसियों ने रेकॉर्ड कर ली और साजिश का पर्दाफाश किया। 9 मई को हुई हिंसा में 300 से ज्यादा महिलाएं आरोपी हैं। होम मिनिस्टर का दावा है कि खान इन्हीं महिला समर्थकों के जरिए जांच एजेंसियों पर रेप का आरोप लगवाने की साजिश रच रहे थे।