*रांची :* झारखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. आज राज्य के लगभग सभी जिलों में हल्के दर्जे की मेघ गर्जन के साथ बारिश हुई. इस दौरान वज्रपात भी हुई. पलामू में वज्रपात के कारण दो मजदूरों की मौत हो गई. जबकि दो मजदूर गंभीर स्थिति हैं.
*आहर में काम कर रहे थे चारो मजदूर*
घटना पलामू के हैदरनगर थाना क्षेत्र के तेंदुआ कला गांव की है. जानकारी के मुताबिक चार मजदूर आहर में काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक मौसम का रुख बदल गया और बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए चारों मजदूर पेड़ के नीचे छुप गए. इसी बीच वे वज्रपात की चपेट में आ गए. घटना में दो मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए हैं.
*मजदूरों को अस्पताल लेकर पहुंचे ग्रामीण*
घटना गुरुवार दोपहर करीब 3.30 बजे की बताई जा रही है. इस हादसे के बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में चारों मजदूरों को हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने दोनों मजदूरों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो लोगों का इलाज चल रहा है. दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
*मौसम विभाग लगातार जारी कर रहा अलर्ट*
बता दें कि झारखंड में मौसम की खराब स्थिति को देखते हुए मौसम केंद्र रांची लगातार लोगों को सतर्क कर रहा है. विभाग बार-बार अलर्ट जारी कर लोगों से सावधान रहने और सुरक्षित जगह में शरण लेने की अपील कर रहे है. मौसम विभाग की ओर से साफ शब्दों में बारिश के दौरान पेड़ के नीचे नहीं रहने की सलाह दी गई. विभाग की मानें तो अभी एक-दो दिन मौसम का मिजाज ऐसे ही रहेगा. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com