*झरिया :* ग्रीन लाईफ एवं यूथ कॉन्सेप्ट की और से गैर सरकारी संस्था के सहयोग से पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ वायु व झरिया के प्रदुषण विषय पर अग्रवाल धर्मशाला मे सेमिनार का आयोजन किया गया।
मौके पर डा० प्रमोद पाठक,उदय सिंह, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष गौतम मंडल,डा० मनोज सिंह, अखलाख अहमद, राज कुमार अग्रवाल,श्रीमति माधवी सिंह, मुकेश सिंह, विनय सिंह, मुन्ना पाठक, सुदाम गिरि, सत्यदेव सिंह, अंकिता ज्योति, अरूण राय,शिव बालक पासवान आदि शामिल थे ।


