• Thu. Oct 10th, 2024

पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए ग्रामीण एकता मंच करेगी पदयात्रा

ByAdmin Office

Sep 12, 2023
Please share this News

 

11 सितंबर को ग्रामीण एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष रंजीत सिंह उर्फ बबलू सिंह ने उपायुक्त धनबाद को लिखा पत्र।पत्र में श्री सिंह ने कहा है कि वृक्ष कटाई और धनबाद में बढ़ते प्रदूषण एवं पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए ग्रामीण एकता मंच 29 एवं 30 सितंबर को दो दिवसीय पदयात्रा करेगी जिसमें लगभग 25 किलोमीटर की दुरी तय की जाएगी। 29 सितंबर सुबह 11:00 बजे पुटकी थाना क्षेत्रान्तर्गत गोपालीचक नं0-2 में स्थित हनुमान मंदिर से पदयात्रा प्रारम्भ होकर करकेन्द मोड़ होते हुए केन्दुआ – गोधर – मटकुरिया – बैंकमोड़ – गयापुल – पूजा टॉकीज – कम्बाईन्ड बिल्डिंग – होते हुए रणधीर वर्मा चौक धरना स्थल पहुंचेगी तथा पर्यावरण प्रदूषण के साथ – साथ वृक्षारोपण के संदर्भ में लोगों को जागरूक करने हेतु सभा का संचालन किया जायेगा । रात्रि विश्राम रणधीर वर्मा चौक पर अवस्थित घरनास्थल में होगा । दुसरा दिन- 30. सितंबर सुबह 11.00 बजे पदयात्रा रणवीर वर्मा चौक से प्रारम्भ होगी जो कि रणधीर वर्मा चौक – कोर्ट रोड डी ० आर ० एम ० चौक – पूजा टॉकीज- बैंकमोड़ घोवाटांड- धनसार -झरिया – कतरास मोड़ – उपर कुल्ही – फुसबंगला होते हुए जोरोपाखर थाना के समीप अमर शहीद शशिकांत पाण्डेय के प्रतिमा के पास पहुंचकर नुक्कड़ सभा कर समाप्त होगी । इसकी प्रतिलिपि एसपी धनबाद अनुमंडल पदाधिकारी धनबाद , को दे दी गई है। इस दो दिवसीय पद यात्रा जिस-जिस थाने से गुजरेगी उन सभी को पत्र की प्रतिलिपि भेजी गई है।आपको बताते चले की श्री सिंह के द्वारा वृक्ष कटाई एवं प्रदूषण को लेकर बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग कंपनी के गलत क्रिया कलाप के खिलाफ तथ्य और सबूतों के साथ 30 जुलाई को प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से यह घोषणा की थी कि इन सभी के विरुद्ध अगर कार्रवाई नहीं होती है तो दो दिवसीय पदयात्रा करेंगे। आपको बताते चले कि ग्रामीण एकता मंच पर्यावरण और प्रदूषण को लेकर दो-दो जनहित याचिका माननीय उच्च न्यायालय झारखंड रांची में दायर की गई है जिस पर सुनवाई जारी है।

Post Disclaimer

स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *