अंतर्कथा प्रतिनिधि
बरहरवा:- नगर व पतना चौक के मध्य छाताडंगाल में नवनिर्मित महादेव शिवमंदिर में प्राणप्रतिष्ठा सह महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया है,जिसको लेकर नगर के शिवभक्तों में भक्तिभाव व काफी हर्षोल्लास की भावना देखने को मिल रही है। कार्यक्रम को लेकर रविवार को प्रायश्चित गोदान हवन,सोमवार को पंचांग पूजन,वेदी पूजन ,पूजा हवन जलधिवलवाश,शेष अधिवास स्थापन एवं नगर भ्रमण राग्याधिवास,गुरुवार को महान्यास श्रृंगारपूजन प्राण प्रतिष्ठा पूजन,शुक्रवार महाशिवरात्रि पूजन एवम शनिवार को भंडारा महाप्रसाद वितरण का आयोजन श्री श्री सर्वजनिक शिव मंदिर सेवा समिति द्वारा किया गया है। इस उपलक्ष्य में बुधवार को नगर में भारी संख्या में शिवभक्तों द्वारा जयकारा के साथ नगर भृमण किया गया। इस आयोजन को लेकर जगह जगह शिवभक्तों द्वारा शोभायात्रा के लिए शर्बत पेयजल व्यवस्था की गई थी,वहीं बरहरवा स्टेशन चौक पतना चौक कुशवाहा टोला सहित नगर के विभिन्न हिस्सों में शोभायायात्रा के दौरान हर हर महादेव व जय श्री राम के भी नारे लगे। शोभायात्रा में मुख्यरूप से शक्तिनाथ अमन,अमित भारती, सुमित भारती, गोपाल शर्मा सहित भारी संख्या में शिवभक्त उपस्थित रहे।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com