• Thu. Nov 30th, 2023

पटना पेशाबकांड’ का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में खोले कई राज

ByAdmin Office

Sep 26, 2023
Please share this News

 

पटनाः बिहार के पटना में पेशाबकांड मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी पहचान प्रमोद सिंह के रूप में हुई है. प्रमोद की गिरफ्तारी मंगलवार की सुबह खुसरूपुर ब्लॉक के पास की गई. इसके अलावे प्रमोद का बेटा सहित 4 आरोपी अब भी फरार हैं. इस कार्रवाई के बारे में ग्रामीण एसपी सैयद इमरान मसूद ने जानकारी दी

.एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी से पूछताछ की गई है, जिसमें प्रमोद यादव ने मारपीट करने की बात कबूली है. उसने बताया कि महिला के पास 15 हजार रुपए बकाया था. इसी को लेकर विवाद हुआ था, लेकिन महिला ने 1500 रुपए की बात कही थी. हालांकि पेशाब करने की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है और न ही आरोपी ने इस तरह की कोई बात कही है.

अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारीः सूत्रों से पता चला कि गिरफ्तार प्रमोद ब्याज पर कर्ज देने का काम करता है. पीड़ित महिला भी इसी से रुपए कर्ज ली थी. बताया जा रहा है कि इसी कर्ज के विवाद में घटना को अंजाम दिया गया था, जिसका मुख्य आरोपी प्रमोद गिरफ्तार हो गया है. प्रमोद का बेटा अंशु सहित 4 आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
क्या है मामलाः बता दें कि घटना 23 सितंबर की है. आरोप है कि शनिवार की रात 10 बजे के आसपास बदमाश घर में घुस गए और महिला के साथ मारपीट की थी. बताया जा रहा है कि महिला को निर्वस्त्र कर मारपीट की थी और मुंह में पेशाब करने की भी बात सामने आई थी, लेकिन पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है. इसकी जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सियाराम यादव को दी गई थी. छानबीन के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. धारा 341, 323, 325, 307, 354, 504, 506, 34 एवं एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था.

“मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. लेनदेन की बात सामने आई है. अभियुक्त के द्वारा ब्याज पर 1500 रुपए दिए गए थे. 15000 की वसूली करने की बात कही जा रही थी. इसी को लेकर दुर्व्यवहार का मामला प्रकाश में आया था. जिसकी जांच पुलिस कर रही थी. इसी कार्रवाई में प्रमोद सिंह को गिरफ्तार किया गया है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *