सदर विधायक सह भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल, पूर्व विधायक मनोज यादव समेत अन्य परिजनों से मिले, मदद का दिया आश्वासन
फोटो – चौपारण के दबगर मुहल्ला में पत्रकार डी मुन्ना के परिजनों से भेंट की,
चौपारन, हजारीबाग
क्षेत्र की बीते 1996 से पत्रकारिता की सेवा दे रहे पत्रकार डी मुन्ना का अंतिम संस्कार मंगलवार सुबह चतरा रोड स्थित मुक्तिधाम में हो गई। उनके बडे पुत्र प्रिंस ने मुखाग्नि दी। इसके पूर्व दिल्ली से एंबुलेंस से शव आने पर घर का माहौल बेहद गमगीन हो गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। बुढे माता पिता के इकलौते संतान तथा एकमात्र कमाऊ सदस्य के आकस्मिक निधन से पूरा परिवार मानो सडक पर आ गया हो। तीन बेटियों व दो बेटों में सबसे बडी बेटी पलामु मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस प्रथम वर्ष की छात्रा है। दुसरी इंजीनियरिंग की तैयारी में है। पत्नी और सभी बच्चों का रोकर बुरा हाल है। इधर मृत्यु की जानकारी मिलने पर बडी संख्या में लोगों का आना जारी रहा। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल, पूर्व विधायक मनोज यादव भी शोक संतप्त परिजनों से मिले तथा हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। मनीष जायसवाल ने कहा कि 1996 से क्षेत्र में सेवा दे रहे मुन्ना जी का क्षेत्र के विकास में योगदान है। उन्होंने काफी सादगी से ईमानदारी पूर्वक कार्य किया है। बच्चों में काफी प्रतिभा है। परिजनों की सहायता की जायेगी। पूर्व विधायक मनोज यादव ने कहा कि मुन्ना जी के जाने से क्षेत्र में सकारात्मक पत्रकारिता पर असर पडेगा। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, भाजपा नेता राजदेव यादव, रामस्वरूप पासवान, मुकुंद साव अर्जुन साव, रोहित जैन, आदित्य साव, रिशु बर्णवाल, दिलीप राणा सहित अन्य
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com