अंकित केशरी (avn)
झरिया। न्यू एंजेल्स होम स्कूल डिगवाडीह के संस्थापक व समाज सेवक एमएस अख्तर का लंबी बीमारी से ग्रस्त की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई। भाई परवेज अख्तर ने बताया कि पिछले एक वर्ष से बीमार चल रहे थे इलाज के लिए वेलोर भी गए थे। सोमवार को अचानक पुनः तबियत बिगड़ने लगा घर वालो ने जालान अस्पताल में भर्ती कराया। बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गई। बुधवार को मिट्टी दिया जाएगा, खबर सुनकर उसके मित्र ,सहयोगी, शिक्षा विभाग के कई लोग पहुच गए हैं। शोक व्यक्त करने वाले डीएवी स्कूल के खेल शिक्षक संतोष सिंह , नियाज , बिंदु यादव, स्कूल के एकडेमी हेड आफताब सर के अलावा पत्रकारिता से जुड़े लोग पहुचे
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com