साहेबगंज/बरहरवा -: रांगा थाना क्षेत्र स्थित पथना प्रखंड के पलटानियां रोड में लगातार भारी वाहन प्रशासन से बिना डरे अपने ओवरलोड चिप्स ,गिट्टी और छाई को बेहिचक सड़क से पास कर रहे हैं। नो इंट्री में वाहन को लेकर गुजर जाना जैसे इनके बाएं हाथ का खेल हो गया है। ये वाहन चालक अपने मालिक कि सरपरस्ती में प्रशासन द्वारा लगाए नियम और बेरिकेड को हटाकर बिना डरे अपने ओवरलोड वाहनों को इस सड़क से पास कर देते हैं।इस सड़क में स्थित कई सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों ने अपने लिखित आवेदन को भी प्रशासनिक अधिकारियों को देते हुए इस सड़क से होकर गुजरने वाली इन वाहन चालकों पर नकेल कसने कि मांग किया था, दर्जनों ग्रामीणों ने भी इस मामले को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी को भी अपना लिखित आवेदन दिया था,लेकिन फिर भी वाहन चालक बेधड़क अब भी प्रशासन के लगाए गए बेरिकेड को हटाकर वाहन पार कर देते हैं जैसे इनको प्रशासन का कोई मतलब नही और ना ही नियम कानून का। सूत्रों के अनुसार स्थानीय ग्रामीण और विद्यालय समिति द्वारा अब एक बड़े आंदोलन करने कि तैयारी में हैं क्योंकि इस नो इंट्री के समय में ओवर लोड वाहनों का चलना छोटे छोटे मासूम बच्चों के लिए काफी खतरनाक है। विद्यालय जाने के समय भी ये भारी वाहन चालक बच्चो कि जान कि परवाह किए बिना अपने वाहन को पास करने में कोई कोताही नहीं बरतते।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com