अंतर्कथा प्रतिनिधि
लखीसराय -: लखीसराय जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नोनगढ पंचायत में गरीब, असहाय, दिव्यांग के बीच एक दर्जन कंबल का वितरण प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया। प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी गौतम कुमार सिन्हा ने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से आवंटित कंबल का वितरण नोनगढ पंचायत में किया गया है। बढ़ते ठंड को देखते हुए गरीब असहाय दिव्यांगों एवं जरूरतमंदों को इस वितरण में प्राथमिकता दी जा रही है। आवंटित कंबल जगह-जगह गरीब दिव्यांग असहाय के पंचायतों में जाकर वितरण किया जा रहा है। मौके पर प्रखंड नाजिर महेश रजक, प्रखंड बड़ा बाबू अमन कुमार सिंह एवं डाटा ऑपरेटर सुहानी कुमारी भी मौजूद थी।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com