जमशेदपुर. सीपीआई (एम) के पूर्व राज्य कमिटी सदस्य पाकुड़ जिले के महेशपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता का! ज्योतिन सोरेन का आज अपराह्न 1 बजे प. बंगाल के बीरभूम जिले के सिउड़ी के एक अस्पताल मे निधन हो गया! उन्हें 16 जनवरी को ब्रेन हेमरेज होने के बाद वहां एडमिट कराया गया था!वे 68 वर्ष के थे. का. ज्योतिन सोरेन ने दुमका के एस. पी. कालेज से स्नातक की पढाई पुरी की थीं! 70 के दशक मे उन्होंने भारत की जनवादी नौजवान सभा से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की तथा वे तत्कालीन संतालपरगना जिले के डीवाइएफआइ के जिला अध्यक्ष एवं बिहार राज्य कमिटी के उपाध्यक्ष भी रहे!
1978 मे वे सीपीएम मे शामिल हुए. वर्ष 1995 मे वे महेशपुर विधानसभा से सीपीएम के विधायक निर्वाचित हुए! वे एकीकृत बिहार के समय से ही पार्टी के राज्य कमिटी सदस्य थे! पाकुड़ जिले मे युवा आंदोलन और किसान आंदोलन को संगठित किए जाने मे उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है!
अभी हाल मे ही दुमका मे संपन्न हुए पार्टी के 7 वें राज्य सम्मेलन के मौके पर खराब स्वास्थ्य रहने के बावजूद उन्होंने दुमका आकर पार्टी का झंडा फहरा कर सम्मेलन की शुरुआत की और पुरे तीन दिनों तक सम्मेलन मे मौजूद रहे! झारखंड राज्य कमिटी उनके निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त करती है और उनके सम्मान मे पार्टी का लाल झंडा झुकाती है! पार्टी उनकी पत्नी और पूत्र – पूत्रियों को अपनी गहरी संवेदना प्रेषित करती है!
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com