• Sat. Dec 2nd, 2023

निरसा हरिजाम कोलयरी में आज जनता मजदूर संघ के नेता ने कोलयरी का काम ठप किया

ByAdmin Office

Sep 13, 2023
Please share this News

 

संवाददाता :नरेश विश्वकर्मा
मुगमा एरिया के निरसा हरियाजाम कोलयरी में आज जनता मजदूर संघ के नेता बामपदों मोदक ने अपने सभी जनता संघ के मजदूरों को लेकर आज कोलयरी को घंटो जाम रक्खा और देखते देखते जनता मजदूर संघ के एरिया प्रसिडेंट कमल बनर्जी और एरिया सेकेरेट्री पी एन राय भी हरियाजाम कोलयरी को कई घंटो काम को बंद रक्खा!

और एरिया प्रसिडेंट कमल बनर्जी ने हरिजाम कोलयरी के मैनेजर अरबिंद कुमार को काफ़ी डाट फटकार लगाया!और उन्होंने कहा की कोलयरी के सम्बन्ध में आप हमें समझा रहे हैं!जनता मजदूर संघ के शाखा सचिव बामापद मोदक ने कहा की भेंटिणेशन के की समस्या और सुरक्षा ब्यवस्था और मेन पावर के
समस्या को लेकर मैनेजर से तू तू में में हूआ था!बामापद मोदक का कहना हैं कि एक सिप्ट में पचीस आदमी होना चाहिए जो कि मात्र सोलह आदमी होता हैं!इसलिये उत्पादन नहीं हो पाता हैं!इस समस्या को मैनेजर सुनने के लिये तैयार नहीं हैं!और कहता की कोयला का उत्पादन नहीं हूआ!आखिर मजदूर नहीं रहेगा तो उत्पादन कैसे होगा ¡और जानकारी के अनुसार यह अरबिंद कुमार मैनेजर जो की आजतक खुद खदान में नहीं जाता हैं और एक महीने में चार रविवार होता हैं!जो की किसी को पूरा रविवार के हाजरी नहीं देता हैं!उसमे भी जो मजदूर चार रविवार काम करता हैं, तो उसका दो रविवार मारके किसी दूसरे को एक हजार रूपये लेकर उसके खाते में चढ़ा देता हैं!सूत्र बताते हैं की एक हरिजाम कोलयरी में काम करने वाले सुध खोरिया हाजरिया बनाकर दिनभर निरसा के बाजार में घूमता रहता हैं!उसे कुछ नहीं बोलता और कोई काम पर मजदूर आठ से बारह घंटा काम करने के वाजूद उसे नोटिस देने का काम करते हैं!हरियाजाम के मैनेजर को आज जनता मजदूर संघ के एरिया प्रसिडेंट कमल बनर्जी ने साफ कह दिया हैं!इस कोलयरी के सभी मजदूर को एक सामान ब्यवहार कीजिए नहीं तो आने वाले दिनों में आपका बहुत बुरा होगा!कमल बनर्जी ने कहा हम कोलयरी में चालीस साल काम किया हैं!आप हमें पढ़ाने की कोशिस ना करें तो बेहतर हैं!आप किसी से एक हजार लेकर रविवार का हाजरी बनाने का काम करते हैं!इस मोके पर गौतम सेनगुप्ता इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *