संवाददाता :नरेश विश्वकर्मा
निरसा के पोद्दारडीह मेरेज हाल में आगामी 26 सितम्बर को निरसा में होने वाले बाबूलाल मरांडी की संकल्प रैली को ऐतिहासिक रैली बनाने के लिये!भाजपा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता जिला ग्रामीण अध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने एक प्रेस वार्ता किया!
इस प्रेस वार्ता में बताया की आज झारखंड की सरकार के शासन काल में राज्य में कोयला चोरी, बालू चोरी बढ़ा हैं! अभी राज्य में महिलाओं के साथ उत्पीड़न हूआ हैं, इस सरकार के कार्यकाल में केवल लूट मचा हूआ हैं!
सरकार के प्रति जनता भी खुश नही हैं!इस सरकार में केवल पैसे लेकर ट्रांसफर और पोस्टिंग चल रहा हैं!इसके पहले जो सरकार थी वह गरीब महिलाओं का जमीन जो एक रूपये में रजस्ट्री हूआ!करता था, वह भी बंद हो गया!जो चीज ऑनलाइन में काम हूआ करता था!यह सरकार जबसे बना हैं, तबसे कमीशन के लेने के लिये!ऑनलाइन का काम बंद करके डायरेक्ट पैसे लेकर यह काम करते हैं,
जिला ग्रामीण भाजपा के अध्यक्ष ज्ञानरंजन ने यह बाते मीडिया को बताया कि आने वाले दिनों में इस सरकार को झारखण्ड के जनता उखाड़ फेकने का काम करेंगी !निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा की यह सरकार गरीबों का सरकार नहीं हैं, प्रशासन से लेकर इसीएल बीसीसीएल के सभी लोग भरस्ट्राचार में लिप्त है।यहाँ पर गरीबों को सुनने वाला कोई नहीं हैं, यह गूंगा और बहरे का सरकार हैं!इस बहरे सरकार को आगामी 24/के चुनाव में उखाड़ कर फेक देना हैं!
इस संकल्प रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिये!इस मोके पर!जिला उपाध्य्क्ष संजय महतो, जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुरजीत चंद्र, रानी कैराई, दीपा दास, वृस्पति पासवान, रंजीत मोदी, काजल नाग, राजेश बावरी, सोजल दत्ता, मौजूद थे।


