संवाददाता :नरेश विश्वकर्मा :निरसा
निरसा थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों में अवैध कोयला चलाने को लेकर आज निरसा के विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने अपने आवास के सामने मेरेज हाल में प्रेस वार्ता के जरिये मिडिया को बताया की निरसा के राजाकोल्यरी के आउटसोसिंग में धल्ले से अवैध कोयला का कारोबार चल रहा हैं!आये दिन सुनने को मिल रहा की उस जगह आज चल धस गया!तो कई लोग मर गये तो कोई घायल हो गया!
उन्होंने आप विती के बारे में मिडिया को बताया!कि इसके विगत कई साल पहले गोपनाथ पुर कोलयरी में छह ब्यक्ति का अवैध उतखन्न में मौत हो गया जो की ये सभी स्थानीय लोग मरें थे!अब कुछ दिन पहले राजाकोल्यरी के आउटसोसिंग में बालास्टिंग होने के दौरान घटना घटी जिसमे कई लोग घायल हो गये और कई घर धस गया!इस वात को लेकर निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने खुली चेतावनी दिया, हैं कि अगर निरसा क्षेत्र में किसी प्रकार की घटनाये हूआ,
तो इसका जिमेवारी यहाँ के प्रशासन और इसीएल तथा बीसीसीएल और उसे इस बार छोड़ा नहीं जायगा!इस सम्बन्ध में जिला ग्रामीण अध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा ने भी बताया की इस झारखण्ड सरकार में कोयला और बालू चोरी बे रोक टोक चल रहा हैं!
प्रशासन चैन के नीद सौ रहा हैं!यह सरकार जब से आया तब से कोयला और बालू का चोरी छोड़ा के कुछ नहीं हो रहा हैं, विकास तो कहीं दिखाई नहीं दे रहा हैं!


