निरसा के कुहका में छापेमारी
निरसा थाना क्षेत्र के कुहका में निरसा के सी आई एस एफ द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर कुहका के जंगलों में अवैध कोयला के छापेमारी किया!
जिसमे लगभग दो हजार बोरिया कोयला जप्त किया!जप्त कोयले को सी आई एस एफ ने कोलयरी में भेज दिया!इस सम्बन्ध कोयले चलाने वाले पर मामला दर्ज करने क़ी प्रकिरिया चल रहा है!
बताया जाता है क़ी निरसा के कुहका गांव के नदी किनारे कई अवैध खदान कोयला चोरो द्वारा चलाया जा रहा है!और अवैध कोयला को बोरिया में भर कर जंगलों में रख कर रात्रि को पीकप भेन के माध्यम से तेतुलिया के किसी भट्टे में भेजा करते है!यह अवैध कोयला का कारोबार कुहका में बड़े दिनों से चल रहा इस अवैध खदान चलाने वालों पर आजतक ना ही सी आई एस एफ के माध्यम इन कोयला का अवैध खदान चलाने पर आज नकेल कश शका है!और ना ही निरसा पुलिस द्वारा इन लोगों पर मामला दर्ज हुआ है!जिसके चलते ये लोग बार बार अवैध खदान खोलकर ये लोग कोयला चलाते है!
जिससे अवैध खदान चलाने वाले का मनोबल बड़ा हुआ है!
सूत्र :बताते है क़ी इस अवैध खदान चलाने वाले पर निरसा थाना में मामला दर्ज भी है!सूत्र यह भी बताते है! इसमें कुछ गांव के लोग ही इस कोयला के अवैध धंधे में लिप्त है!
इस अवैध कोयला चलाने में कुहका गांव में स्कुल के सामने खाली मैदान है!इस अवैध कोयला के उतखन्न के चलते यह स्कुल बंद हो गया है!अब कोयला चोर उस स्कुल में अपना अड्डा बना कर रखा हुआ है!और वही से अपना कोयला का संचालन करता है!


