• Mon. Dec 2nd, 2024

निरसा के बंद खदान से कोयला निकाल रही महिलाओं पर गिरा मलबा, पांच की मौत,जिला प्रशासन ने विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी

Byadmin

Feb 1, 2022
Please share this News

धनबाद के निरसा क्षेत्र में ECL की खदान में आज सुबह-सुबह हादसा हो गया। जिसमें चार महिलाओं की मौत हो गई। वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने खदान की सुरक्षा पर DGMS से रिपोर्ट मांगा है और एक SIT का गठन भी कर दिया है।

निरसा कोयलांचल में आज अहले सुबह रोज की भांति महिलाएं कोयला निकालने के लिए ECL की खदान में उतर गईं। इसी बीच खदान का रूफ यानि छत गिर गया, जिसके नीचे महिलाएं दब गईं। खदान में चाल धसने और लोगों के उसमे दबे होने की खबर जंगल की आग की तरह चारों तरफ फैल गई। पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच मलबा हटवाने में जुट गई। इधर जितनी मुंह उतनी बात भी होने लगी। सभी मौत का अलग अलग आंकड़ा पेश करने लगे।

इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार से संपर्क किए जाने पर उन्होंने चार महिलाओं की मृत्यु होने और मृतकों का शव बरामद होने की पुष्टि की। SSP ने बताया कि खदानों की वर्तमान स्थिति और सुरक्षा के संदर्भ में DGMS से रिपोर्ट मांगा गया है। साथ ही पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के नेतृत्व में SIT का गठन भी कर दिया गया है।

Post Disclaimer

स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *