बैठक का प्रधान उद्देश्य निरसा एबं झारखण्ड के बांग्ला भाषि के प्रति राज्य एबं केंद्र सरकार की उदाशीनता जिसके कारन बांग्लाभाषि अपने अगली पीढ़ी को बांग्ला शिक्षा दे नहीं पा रहे हैं। राज्य सरकार की स्कुल ,सीबीएसई एबं ICSE स्कूल में बांग्ला की पढाई को सुनियोजित तरीके से दरकिनार किया जाना, बांग्लाभाषि लोगों के प्रति ECL की रवैया पे भी चर्चा हुई जिसमे ये समस्या उभर कर आयी की लगभग ECL की सारी कोलियरी जमीने एक समय बांग्लाभाषि लोगों की रैयती ज़मीन थी जिसका अधिग्रहण के बर्षो पश्चात भी सभी रैयत धरिओ को जिबिका एबं पुनरबास की ब्यबस्था ECL नहीं कर पायी। निर्णय लिया गया की इन सभी मुद्दों पे बृहतर आंदोलन की सूचना होगी और जनप्रतिनिधिओं को ज्ञापन सौपी जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से बापी रवानी ,मनोज मंडल , संजीव माझी , प्रकाश घोष , पार्थ सेनगुप्ता एबं अन्य लोग मौजूद थे।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com