संवाददाता :नरेश विश्वकर्मा
निरसा :निरसा के चेम्बर ऑफ़ कामर्स के द्वारा मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर आज महात्मा गाँधी कुष्ठ कॉलोनी में असहाय लोगों के वीच कम्बल और प्रसादी वितरण का आयोजन किया गया था!इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में निरसा एस डी पियो अमर पांडे शह निरसा थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव और चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष मुरली शाव, सोनू शाव, सोरूप चक्रबर्ती ने मिलकर कुष्ठ कॉलोनी के असहाय लोगों को कम्बल और प्रसादी वितरण किया!
वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सभी थानो में सहयोग समिति का गठन किया गया है!जिले के अंतर्गत जितने भी सामाजिक कार्यकर्त्ता है!उन्होने यह बताया की आज निरसा के चेम्बर्स ऑफ़ कामर्स के द्वारा आज असहाय लोगों के वीच कम्बल वितरण करने का काम किया!
उन्होंने निरसा में आये दिन निरसा चौक पर जाम होता है!इसके सम्बन्ध में कहा कि जिला में एक ट्राफीक सिंग्नल का प्रस्ताव भेजा गया!जो सिंग्नल का काम करेगा!जन सहयोग के द्वारा एक मोनेटरिंग की आवश्यकता है और आयेदिन यहाँ पर दुर्घटना होते रहता है!वह भी यह क्षेत्र काफ़ी बड़ा है!और यहाँ पर मायनिंग एरिया पड़ता है!जिसको लेकर यहाँ ट्राफी जरुरी है!