संवाददाता :नरेश विश्वकर्मा
कलियासोल प्रखंड के उरमा पंचायत के उरमा गांव में आज धनबाद जिला के चाइयेरमैन अध्यक्ष शारदा सिंह ने 15/वित्त आयोग से उरमा गांव में बने उपस्वास्थ केंद्र का शिलान्यास किया!
इस शिलान्यास के मोके पर सांसद प्रतिनिधि सिमनतो मण्डल, लेदारिया पंचायत के मुखिया अशोक महतो, उस क्षेत्र के जिप सदस्य रेखा महतो और उरमा पंचायत के सभी ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर शारदा सिंह ने कहा कि यह 15 वें आयोग जिला परिषद के द्वारा उरमा गांव में उपस्वास्थ केंद्र बनाया जा रहा है!और इसकी प्राक्कलन राशि लगभग 58 लाख बताया!
सिंह ने यह भी कहा कि इस उरमा गांव में कोई उप- स्वास्थ केंद्र नहीं है!और यहाँ पर उप- स्वास्थ केंद्र बन जाने से गांव के लोगों का इलाज कराने में कही बाहर नहीं जाना पड़ेगा!
उसी जगह देखा गया कि सांसद प्रतिनिधि सिमनतो ने कहा की हमारे उरमा गांव में उपस्वास्थ केंद्र बन रहा है!इसका हमें बहुत ख़ुशी है!लेकिन संवेदक के द्वारा इस क्षेत्र के विधायक और धनबाद जिला के सांसद को इस शिलान्यास का कोई सूचना नहीं दिया गया है!सांसद प्रतिनिधि ने यह भी कहा है कि इस उपस्वास्थ केंद्र का स्टीमेट एक कॉपी हमें उपलब्ध किया जाय और यह उप:- स्वास्थ केंद्र का काम एक नंबर होगा!लेदाहारिया पंचायत के मुखिया अशोक महतो ने कहा की बड़े ही ख़ुशी का बात है,
आज हमारे क्षेत्र के उरमा गांव में उपस्वास्थ केंद्र बनने जा रहा है!आने वाले दिनों में गांव के लोगों का इलाज इसी उपस्वास्थ केंद्र में होगा!


