• Thu. Nov 30th, 2023

नागपुरी अभिनेत्री हत्याकांड:पश्चिम बंगाल पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार,पत्नी की हत्या का साजिश रचने का आरोप..

ByAdmin Office

Dec 29, 2022
Please share this News

झारखण्ड की नागपुरी एक्ट्रेस रिया उर्फ ईशा आलिया की अज्ञात अपराधियों कोलकाता के हावड़ा में बुधवार की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पश्चिम बंगाल की पुलिस ने रिया के पति प्रकाश से पूछताछ करने के बाद गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि ये हत्या की साजिश उसने ही रची थी।

सूत्रों के अनुसार पति प्रकाश ने ही पत्नी रिया कुमारी उर्फ ईशा की हावड़ा इलाके में लूट की साजिश रची थी।प्रकाश ने रिया की हत्या का प्लान बनाया और पुलिस को एक झूठी कहानी सुनाई।वहीं,हावड़ा ग्रामीण पुलिस एसपी स्वाति भांगलिया ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस ने रिया कुमारी की हत्या के मामले में पति प्रकाश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।अब उसे कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। बुधवार को हावड़ा के बगनान थाना क्षेत्र के एनएच 16 पर स्थित महिषरेखा पुल के पास रिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।रिया मूल रूप से हजारीबाग जिले की रहने वाली थी लेकिन वर्तमान में राँची के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित टैगोर हिल स्थित तारामनी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 202 में रहा करती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *