• Sun. Sep 8th, 2024

नवादा: साउथ सिटी इंटरनेशनल स्कूल के भव्य प्रांगण में पाक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

Byadmin

Dec 19, 2021
Please share this News

साउथ सिटी इंटरनेशनल स्कूल के भव्य प्रांगण में कक्षा 4 से कक्षा नवम तक के बच्चों के द्वारा पाक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। शिक्षकों की अध्यक्षता में शनिवार को विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के भोजन ,नाश्ते को बनाकर पाक प्रतियोगिता के आयोजन में शामिल हुए ।बच्चों के द्वारा छोला भटूरा , कस्टर्ड, गुलाब जामुन, कलाकंद ,गुपचुप, वेज रोल , मटर पनीर, गाजर का हलवा, केक ,समोसे , ब्रेड चॉप आदि भिन्न प्रकार के व्यंजनों को बनाया।

इसके बाद बारी-बारी से सभी बच्चों के द्वारा बनाए गए व्यंजनों का विद्यालय के निदेशक रविंद्र कुमार , नितिन कुमार मिश्रा ,इंदु देवी ,पवन कुमार ,विक्की सिंह ,शशिकांत पटेल ,प्रीति कुमारी, पूजा कुमारी ने निरक्षण किया । निदेशक ने सभी बच्चों के कला और प्रदर्शन काे खूब सराहा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बच्चों का व्यंजनों का स्वाद लेने के बाद शिक्षकों ने यह आपसी मत दिया कि इससे यह स्पष्ट है कि बच्चों में आत्मनिर्भर होने का गुण है आशा हैं कि समय आने पर आत्मनिर्भर होकर बच्चे अच्छे और कामयाब इंसान बनेंगे।

इस प्रतियोगिता में कुल 10 समूह शामिल थे उसमें अंकित कुमार, हिमांशु कुमार, प्रेम कुमार, कृष राज, उत्कर्ष कृपाल रंजन, प्रेरणा गुप्ता, बिट्टू कुमार, ज्योति सिन्हा, शिवम कुमार, हर्षित कुमार, रिया कुमारी, उजमा इजहार, अमीषा कुमारी आदि शामिल थे । वहीं प्राचार्य ने बताया कि इस तरह का कार्यक्रम हमेशा विद्यालय में होता रहता है जिससे बच्चों में भिन्न प्रकार के कला उभरता रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *