अंतर्कथा प्रतिनिधि
नवादा -: नवादा नगर थाना के गोंदापुर मोहल्ले में चाकूबाजी में वार्ड पार्षद के भाई को गर्दन पर चाकू से मार दिया गया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। बता दे वार्ड नंबर 17 के वार्ड पार्षद पवन पंडित के भाई मदन पंडित अपने घर से बाजार जाने के लिए निकला घर के पास कामेश्वर चौधरी के बेटे सोनू से कहा सुनी हो गई जिससे सोनू और मोनू ने मदन पंडित के गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। पवन पंडित ने बताया की हमारे परिवार में तीन लोग घायल हो गए जिनमे पवन पंडित,मदन पंडित और मदन पंडित की पत्नी घायल है
सूत्रो के मुताबिक गोंदापुर मोहल्ले में अकसर लड़ाई झगड़ा होता रहता है।