अंतर्कथा प्रतिनिधि
नवादा -: पूर्व श्रम राज्य मंत्री सह नवादा के पूर्व विधायक राज बल्लभ यादव के छोटे भाई बाल्मिकी यादव नवादा लोकसभा से लड़ेंगे चुनाव ,गोनी पहाड़ स्थित आवास पर प्रेस वार्ता आयोजित कर सांसद का चुनाव लड़ने की जानकारी से पत्रकारों को अवगत कराया है। बाल्मीकि यादव ने सांसद का चुनाव लड़ने के संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा है कि सांसद बनने के बाद नवादा का तकदीर और तस्वीर को बदलना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।