नगर केशरवानी वैश्य समाज द्वारा अपने सम्मेलन प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर लगाकर समाज के बीच एक अच्छा संदेश दिया जाता रहा है निर्मल जैन
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 23 फरवरी को नगर केसवानी वैश्य समाज द्वारा अपने तीस वे सम्मेलन में वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन एवं शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के सहयोग से थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन केसरी आश्रम बरही में किया गया ।शिविर का उद्घाटन वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन केशरवानी समाज के अध्यक्ष बलराम केसरी महामंत्री महेंद्र केसरी कोषाध्याय काशी केसरी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया शिविर का शुभारंभ नंदकिशोर साव एवं अभिषेक कुमार केसरी द्वारा रक्तदान करके किया गया तत्पश्चात जय प्रकाश केसरी लकी कुमार केसरी सुबोध केसरी नीरज कुमार केसरी पप्पू कुमार केसरी अमित कुमार केसरी रंजीत कुमार केसरी आदि अनेक रक्तदाताओं ने रक्तदान कर के मानवता का परिचय दिया रक्तदान के पश्चात वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने समस्त रक्त दाताओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके इस नेक कार्य के लिए बहुत-बहुत साधुवाद किया साथ ही आयोजकों एवं रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया केसरवानी समाज द्वारा चलाए गए इस तरह के कार्य से कार्य से अन्य समाज को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। शिविर को सफल बनाने में वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन दिलीप केसरी नगर केशरवानी समाज के पदाधिकारी एवं सदस्य गण मेडिकल कॉलेज के टेक्नीशियन शमशाद पूनम कुजूर गोपाल कुमार अजीत कुमार शशि कुमार सनी कुमार सोनू कुमार का विशेष सहयोग रहा