चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुआ में स्कूल की दीवार पर नक्सली पोस्टर देख लोगों में खौफ का माहौल कायम हो गया। भाकपा माओवादियों के द्वारा लगाए गए पोस्टर में खेलकूद समारोह और मेला आयोजन करने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई है। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टर उतार कर अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले की छानबीन में लग गई है।
खास बात यह है कि नक्सलियों ने जहां पोस्टर लगाया है उससे महज कुछ ही दूरी पर पुलिस चेक पोस्ट भी है।