• Sun. Sep 8th, 2024

धनबाद होकर 10 अक्टूबर से चलेगी कोलकाता-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन, पढ़िए टाइमिंग और रूट

ByAdmin Office

Sep 4, 2024
Please share this News

 

*धनबाद :* धनबाद से जम्मूतवी के लिए अक्टूबर-नवंबर में स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन कोलकाता से प्रत्येक गुरुवार की रात 1145 पर खुलेगी और शुक्रवार की सुबह 515 पर धनबाद पहुंचेगी। इसके अलावा दक्षिण पूर्व रेलवे ने दुर्गा पूजा दिवाली और छठ पूजा के त्योहारों के लिए संतरागाछी-अजमेर-संतरागाछी स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है। यह ट्रेन 30 सितंबर से 21 नवंबर तक चलेगी।

धनबाद से चलेगी कोलकाता-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन धनबाद होकर कोलकाता से जम्मूतवी के लिए अक्टूबर-नवंबर में स्पेशल ट्रेन चलेगी। 04681 कोलकाता-जम्मूतवी स्पेशल 10 अक्टूर से 14 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार की रात 11:45 पर कोलकाता से खुलेगी।

शुक्रवार की सुबह 5:15 पर धनबाद व शनिवार दोपहर 12:30 पर जम्मूतवी पहुंचेगी। 04682 जम्मूतवी-कोलकाता स्पेशल आठ अक्टूबर से 12 नवंबर तक जम्मूतवी से प्रत्येक मंगलवार रात 11:20 पर रवाना होगी।

गुरुवार सुबह 7:15 पर धनबाद व दोपहर 1:00 बजे कोलकाता पहुंचेगी। इस ट्रेन में 18 स्लीपर, एक थर्ड एसी व दो जनरल कोच जुड़ेंगे। जल्द ही टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी।

*30 सितंबर से 21 नवंबर तक चलेगी* संतरागाछी-अजमेर-संतरागाछी त्योहार स्पेशल ट्रेन

दक्षिण पूर्व रेलवे ने दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के आगामी त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों की भारी भीड़ से निपटने के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर होते हुए 30 सितंबर से 21 नवंबर तक संतरागाछी-अजमेर-संतरागाछी त्यौहार स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 08611 संतरागाछी-अजमेर त्यौहार स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर से लेकर 18 नवंबर तक संतरागाछी स्टेशन से प्रत्येक सोमवार की रात 10:40 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन दोपहर 03:00 बजे अजमेर पहुंचेगी।

वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 08612 अजमेर-सांतरागाछी स्पेशल 03 अक्टूबर से लेकर 21नवंबर तक अजमेर स्टेशन से प्रत्येक गुरुवार की रात 11:40 बजे खुलेगी और तीसरे दिन दोपहर 02:20 बजे संतरागाछी पहुंचेगी।

दक्षिण पूर्व रेलवे ने संतरागाछी-अजमेर-संतरागाछी त्यौहार स्पेशल ट्रेन का ठहराव दक्षिण पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में खड़गपुर, टाटानगर, चांडिल, मुरी, रांची और लोहरदगा स्टेशन में दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *