केंदुआ (धनबाद) धनबाद रेल खंड अंतर्गत धनबाद गया रूट निचीतपुर रेल फाटक झारझोंर के समीप हाईटेंशन तार 25000 बोल्ट के चपेट में आकर 6 मजदूर के जिंदा जलने की घटना पर धनबाद नगर निगम वार्ड संख्या 12 के केंदुआ बाजार निवासी समाजसेवी सह पार्षद प्रत्याशी श्री वीरेंद्र चौरसिया( राजा) ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मजदूरों की मौत एवं मरणासन्न स्थिति में जो मजदूर की स्थिति है उन सभी को 20, 20 लाख रुपया मुआवजा एवं उनके एक एक आश्रित को रेल विभाग में सरकारी नौकरी दिया जाना चाहिए इसके साथ ही उनके बच्चों को शिक्षा की उचित व्यवस्था होनी चाहिए जिससे मृत और घायल परिवार का भरण पोषण हो सके। आगे उन्होंने यह भी कहा की इस घटना में जिनकी भी लापरवाही हुई है उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किया जाना चाहिए क्योंकि 25000 वोल्ट तार को नग्न अवस्था में छोड़ें जाने से यह घटना घटी है उक्त स्थान पर कैपिंग होना चाहिए था घटना के बाद भी घंटों बाद लाइन काटा गया जबकि घटना के पूर्व पोल अस्थिर करने के समय यह कार्य किया गया होता तो यह घटना नहीं घटती और वह गरीब मजदूर मौत के गाल में समाने से बच सकते थे पोल मात्र आधे घंटे में खड़ा हो जाता है। यह घटना रेल विभाग की घोर लापरवाही है। उन्होंने कहा कि इस घटना में जो लोग भी दोषी हैं उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविष्य में कभी भी रेलखंड के अंतर्गत पुण: इस प्रकार की घटना ना हो सके। वैसे यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इस घटना में पीड़ित परिवार को 200000 रुपया सहायता राशि देने की घोषणा की है जो सम्मानजनक है। श्री चौरसिया ने इस घटना की निंदा करते हुए झारखंड सरकार से भी मृत एवं घायल परिवार को आर्थिक सहयोग देने की मांग की है।


