धनबाद(कतरास): कतरास स्थित राजहंस फैक्ट्री में एक भारतीय नाग (कोबरा) होने की सूचना संस्था बीइंग काइंड एंड हैप्पी के सचिव व वाइल्ड लाइफ कनजरवेस्टनिस्ट राणा प्रताप सिंह को दिया गया. संस्था के अध्यक्ष डॉ स्वतंत्र कुमार ने वन विभाग को सूचित कर नागराज को सुरक्षित रेस्क्यू करने की सलाह दी.
ये सांप रात्री 2 बजे से रूम में दिखाई दे रहे थे. काफी प्रयास के बाद भी फैक्ट्री कर्मी द्वारा निकाला नहीं जा सका. मौके पर पहुंचकर राणा प्रताप सिंह ने सुरक्षित रेस्क्यू कर लोगों के बीच साँपों जुड़ी बहुत सारी जानकारियां भी दी। कोबरा का वैज्ञानिक नाम- नाजा -नाजा होता है. इसमें न्यूरो टॉक्सिन के साथ साथ साइटोक्सिन भी पाया जाता है जो नर्वस सिस्टम को क्षति पहुंचाती है.
ये सांप खतरा मेहसूस होने पर फन उठाकर हिस्ससिंग साउंड से चेतावनी देते हैं. नजदीक जाने पर खुद के बचाव में डस लेते हैं. वन विभाग को सूचित कर सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया.


