धनबाद।झारखण्ड के धनबाद महिला थाना प्रभारी पूजा कुमारी एक तरफ परिवार की जिम्मेदारी खासकर त्योहार का मौका तीज। इस त्योहार में निर्जला उपवास और दूसरी तरफ ड्यूटी का कर्तव्य। दोनों जिम्मेदारियां एक साथ बखूबी निभाते हुए दिखीं। धनबाद की महिला थाना में पदस्थापित प्रभारी पूजा कुमारी। त्योहार के मौके पर व्रत रखते हुए भी थाना प्रभारी थाना पहुंची और अपना काम करती नजर आईं। तीज के मौके पर अपने पति की लंबी उम्र के लिए उपवास रखा। सुबह की पूजा के बाद थाना प्रभारी दफ्तर पहुंची और कामकाज भी संभाला। त्योहार के कपड़ों में ही पूजा ने अपने कर्तव्य का पालन किया और लोगों से उनकी समस्या और शिकायत सुनती रहीं। थाना परिसर के साथ-साथ पूरे इलाके में उनकी तारीफ हो रही है। थाना प्रभारी ने कहा, मेरा कर्तव्य तो मुझे पूरा करना ही है। पुलिस की नौकरी ऐसी होती है जहां 24 घंटे आपको हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना पड़ता है। परिवार का फर्ज और पुलिस के नौकरी की जिम्मेदारी दोनों निभानी जरूरी है। मैंने उपवास रखा था लेकिन मुझे उन महिलाओं के लिए दफ्तर जाना ही था जो परेशान है। मेरी उपस्थिति से उन्हें राहत मिलती है। मेरे लिए आसान था कि मैं छुट्टी लेकर घर पर बैठ जाती लेकिन मैंने सोचा कि वहां भी मेरी जरूरत है दोनों जिम्मेदारियां निभाना जरूरी है।पूजा मूल रूप से बिहार के नवादा जिले के रहने वाली है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए इस त्योहार का विशेष महत्व है। मैंने भी उस दिन निर्जला उपवास रखा था।लेकिन अपने फर्ज को भी निभाई।