धनबाद कतरास स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित झारखोर के पास बिजली की तार के चपेट में आने से अब तक छह लोगों के मारे जाने की खबर है।
इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। हादसा कतरास स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित झारखोर के पास हुआ है, जिसमें छह ठेका मजदूरों की मौत हो गयी है।
*राहत और बचाव टीम पहुंची*
राहत और बचाव टीम मौके पर पहुंच गयी है। मारे गये मजदूरों के शव को यहां से हटाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में मारे गये ज्यादातर मजदूर लातेहार के रहने वाले हैं। इस साइट पर लंबे समय से काम चल रहा था और कई मजदूरों ने 2 महीने पहले ही इलाके में आकर काम करना शुरू किया था। जो कंपनी इन मजदूरों को लेकर आयी थी उसका नाम सिक्का है। मालिक का नाम संजय सिक्का है। मारे गये मजदूरों में लातेहार, पलामू और इलाहाबाद के मजदूर शामिल हैं।
हादसा पोल लगाने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हुआ है। इस मामले में अब तक स्पष्ट जानकारी नहीं आ सकी है कि हादसा हुआ कैसे, इस हादसे को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। यह भी बताया जा रहा है कि नई दिल्ली रेल मार्ग के धनबाद गोमो के बीच निचितपुर रेल फाटक पर 25000 वोल्ट का बिजली का तार गिरने से यह हादसा हुआ है और छह लोगों की मौत हो गयी है। घटना के बाद रेल रेल परिचालन को भी रोके जाने की खबर है, बताया जा रहा है कि न नेताजी एक्सप्रेस को तेतुलमारी स्टेशन पर ही रोक दिया गया है। प्रताप एक्सप्रेस को भी धनबाद स्टेशन पर रोका गया है। रेलवे अधिकारी और रेलवे के डॉक्टर सड़क मार्ग से घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।


