धनबाद : दिल्ली के चांदनी चौक के नाम से विख्यात बैंक मोड़ स्थित सेंटर प्वाइंट का स्पेंसर वैल्यू मार्केट 10 सितंबर से बंद हो जाएगा। बंदी की सूचना मिलते ही 31 अगस्त तक 80 से 90 फीसदी डिस्काउंट पर सामान की बिक्री हुई। बाकी बचे सामान अब धीरे – धीरे बेचे जा रहे हैं और साथ ही स्पेंशर की दूसरे राज्य की शाखाओं में भेजने की तैयारी चल रही है।
मॉल सूत्रों के मुताबिक जैसे ही स्पेंसर की बंदी की सूचना आयी, वैसे कर्मचारियों में मायूसी छा गयी। फैशन वाले सामान भारी डिस्काउंट में बिक्री शुरू हो गयी। लोगों को पता चला तो ग्राहकों ने भी इसका लुत्फ उठाया लेकिन अब फिर से थोड़े डिस्काउंट में सामान बेचकर यहां से बोरिया -बिस्तर बांधने की तैयारी चल रही है।
सूचना के मुताबिक 10 सितंबर से ग्राहकों का प्रवेश बंद हो जाएगा केवल कर्मचारी बाकी बचे सामान को बांधने के साथ कंपनी के अगले आदेश के लिए मार्केट के अंदर रुके रहेंगे। कर्मचारियों की मानें तो स्पेंशर काफी घाटे में चल रहा था इसीलिए प्रबंधन ने इसे बंद करने का फैसला किया है। इसके बंद होने से इस यूनिट के 40 कर्मचारियों का भविष्य अधर में लटक गया है।
इस यूनिट के कर्मचारियों को दूसरे राज्य की शाखा सिलीगुड़ी और अन्य जगहों में भेजे जाने की बात कही गयी है लेकिन कर्मचारियों का कहना है कि वे लोग दूसरे राज्य नहीं जाऐंगे।
*इलिट क्लास का नहीं आना भी बंदी का एक कारण :*
सूत्रों ने बताया कि वर्ष 2013-14 में जब इसका उद्घाटन हुआ तो सेंटर प्वांइट के इस स्पेंशर में खरीदारों की •ाीड़ उमड़ी थी लेकिन पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण इलिट क्लास ( विशेष वर्ग ) की फैमिली का आना कम हो गया और यहां बिक्री कम होनी शुरू हो गयी। यह अलग बात है कि जब इसकी बंदी का निर्णय आया तब तक नगर निगम यानी पुरानी नगरपालिका के कार्यालय का तोड़ नया पार्किग स्थल भी बन गया।
दूसरा एक बड़ा कारण यह रहा कि धनबाद में कोयला आधारित उद्योग तो लगभग बंदी के कगार पर है। बाकी के उद्योग – धंंधे भी धीरे बंद होते चले जा रहे हैं इसके कारण लोगों की क्रय शक्ति कम होती चली। भारी घाटा होने के कारण झारखंड का इकलौता स्पेंशर बंद होने वाला है जबकि बगल के बंगाल और यूपी में इसकी यूनिट पहले की तरह चलती रहेगी। इस बाबत स्पेशर के प्रबंधक से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। निदेशक संजीव अग्रवाल से भी बात नहीं हो सकी।
इस बीच सूत्रों ने बताया कि बंदी का आदेश आया है सामान बेचकर खत्म करने और बचे हुए सामान को दूसरे यूनिट में भेजने को कहा गया है। सीनियर पदाधिकारी का यहां आना नहीं हुआ है इसीलिए कर्मचारी असमंजस की स्थिति में हैं। ग्राहकों की इंट्री 10 के बाद दुकान बंद हो जाएगी तो उनलोगों का क्या होगा।
*सेंटर प्वाइंट की स्थिति भी खराब :*
एक समय ऐसा था कि बैंक मोड़ के मॉल सेंटर प्वाइंट का नाम सबकी जुबां पर था लेकिन आज यहां के अधिकांश दुकानें बंद हो चुकी हैं, जो हैं वो भी खींचतीर कर चल रहे हैं। मुनाफा तो दूर दुकान का खर्च भी नहीं निकल पा रहा है।
इस मॉल के ग्राउंड फ़्लोर के आगे के दो से तीन दुकान में थोड़े – बहुत ग्राहक आ रहे है लेकिन बाकी की दुकान की हालत बहुत खराब है। सेकेंड फ्लोर की सारी दुकानों में ताला लटक गया है। ऊपर में बीवा, ऑप्टीकल की दुकान,आर्ची सहित अन्य बड़े – बड़े ब्रांड की दुकानें बंद हो गयी । सूत्रों ने बताया कि कई ब्रांड की दुकान वालों ने यहां से बोरिया – बिस्तर समेटकर तेजी से सरायढे़ला से गोविंदपुर विस्तार हो रहे शहर के विभिन्न मॉलों में अपनी दुकान खोली है या खोलने की योजना बना रहे हैं।
धैया की ओर भी विस्तार हो रहे क्षेत्र में नयी – नयी दुकान खुल रही है।