भाजपा धनबाद महानगर प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेने के क्रम में झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी का धनबाद आगमन हुआ ।
इसदौरान कार्यक्रम के पूर्व धनबाद परिसदन मे नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी रुके वही भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने उनसे शिष्टाचारीक भेंट की ।
वही मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष सह निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता,निवर्तमान महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल ,पूर्व जियाडा अध्यक्ष सतेंद्र कुमार , रमेश कुमार राही,प्रदेश कोषाध्यक्ष महिला मोर्चा रमा सिन्हा ,सांसद प्रतिनिधि रणविजय सिंह, दिलीप भारती, विष्णु त्रिपाठी, दिलीप आडवाणी , अरिंदम बनर्जी समेत कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com