आपको बता दें की लगभग 23 लाख की राशि से नाली का निर्माण होना है लेकिन अभी नाली निर्माण मे ही संवेदक द्वारा घटीया सामाग्री का प्रयोग कर नाली बनाया जा रहा है बनने से पहले ही टुट रही दिवारें नाले मे कहीं कहीं तो सरिया का भी प्रयोग नहीं की गयी है घटीया सामाग्री के कारण नाली की दिवारें व स्लेप अभी से ही टुटने सुरु हो गये है जिसे लेकर लोगो मे संवेदक के खिलाफ काफी रोश है लोगो ने कार्य के गुणवत्ता की जांच कराने को लेकर नगर निगम से आवेदन देकर जांच की मांग की है एवं दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने का की भी मांग की है ताकी सरकारी राशी का दुरुपयोग ना हो


