CA में देशभर में पाया आठवां स्थान,
CS में धनबाद जिला टॉपर, फिर MBA, उसके बाद लेक्चरर और अब पास की LLB की परीक्षा, भाई IAS, बहन CA, पत्नी CS,
धनबाद जोड़ाफाटक निवासी ललित कटेसरिया के पुत्र सन्नी कटेसरिया ने एलएलबी की डिग्री हासिल की है. सन्नी ने इससे पूर्व कंपनी सेक्रेटरीशिप (CS) की परीक्षा में पूरे देश में आठवां स्थान हासिल किया था. चार्टर्ड एकाउंटेंसी (CA) की परीक्षा में धनबाद जिले के टॉपर थे. सन्नी ने प्रबंधनशास्त्र में स्नातकोत्तर (MBA) और व्याख्याता (Professor) की परीक्षाओं में भी सफलता हासिल की है।
उल्लेखनीय है कि सन्नी के बड़े भाई अजय कटेसरिया संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में पूरे देश में 28वां स्थान प्राप्त किया था. वे मध्यप्रदेश में उपायुक्त (District Megistrate) के पद पर कार्यरत हैं. सन्नी के भाई सौरभ कटेसरिया MBA हैं, बहन लवली कटेसरिया CA है और पत्नी श्रद्धा कटेसरिया CS हैं.
सन्नी की इस सफलता से पूरे कटेसरिया परिवार व शुभचिंतकों में उत्साह का माहौल है।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com