*अंतर्कथा प्रतिनिधि*
धनबाद. सांसद पीएन सिंह ने धनबाद की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर उनसे समुचित कार्रवाई करने की मांग की है। धनबाद जेल में एक विचाराधीन कैदी की गोली मार कर हत्या करने,एक व्यापारी को रंगदारी के लिए गोली मारने सहित अन्य आपराधिक घटनाओ का जिक्र सांसद ने अपने पत्र में किया है। उन्होंने कहा कि धनबाद में इन कांडो के चलते शहर का माहौल खराब हो रहा है। यहां के कारोबारी भी दहशत में जी रहे हैं। धनबाद के प्रमुख शिक्षण संस्थानों जिनमे आईआईटीआईएसएम, बीआईटी सिंदरी, मेडिकल कॉलेज सहित अन्य संस्थानों में पढ़ने वालो छात्रों में भय का माहौल व्याप्त है। व्यापारियों के अलावा कोयला, खाद ओर अन्य छोटे बड़े कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों में डर का माहौल है। इस माहौल को खत्म करना आवश्यक है।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com