*धनबाद -कतरास जनसेवा के लिए नौकरी को ठुकरा कर पंचायत से मुखिया चुनाव लड़ेंगी प्रेमलता कुमारी*
धनबाद
कतरास
बाघमारा प्रखंड के झींझी पहाड़ी पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या दो की सेविका प्रेमलता कुमारी ने जनसेवा के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी। और वे इस बार पंचायत में मुखिया प्रत्याशी के रुप चुनावी मैदान में हैं। प्रेमलता को आंगबाडी से प्रतिमाह करीब छह हजार रुपया से अधिक रुपया मानदेय के रूप में सरकार द्वारा मिलता था।जिंदगी अच्छी चल रही थी. लेकिन दिल में जनता के लिए काम करने का जज्बा था. सपना था कि अपने लोगों व अपने पंचायत के लिए काम करने का. बस फिर क्या था।उन्होंने नौकरी से त्यागपत्र देकर बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा व ककहरा पढ़ाना वाली प्रेमलता अब सियासी गुणा-भाग कर में जुट गई हैं।
साथ ही खुद चुनावी राजनीति बना कर प्रचार की भी मजबूती से शुरू कर दी है।एक महिला दावेदार का नौकरी छोड़ चुनावी समर में कूदने का इलाके में चर्चा हो रही हैं।झींझींपहाडी में पंचायत में कुल पांच प्रत्याशी इस बार चुनावी मैदान में हैं जिसमें प्रेमलता सबसे अधिक शैक्षणिक योग्यता रखती है वे पोस्ट ग्रेजुएट है उनके त्याग को देखकर पंचायत के लोगों का अपार समर्थन मिला रहा है।
पुरे पंचायत में प्रेमलता की चर्चा है हो रही है। प्रेमलता देवी ने बताया कि शुरुआत से ही हमारा परिवार समाज सेवा के कार्यों में रुचि रखते है।हमारे पति गणेश महतो खुद निजी स्कूल चलाते जहा अनगिनत ऐसे गरीब बच्चे हैं जिन्हें निशुल्क शिक्षा दी जाती है।
कोरोनाकाल में भी मैं और मेरे पति लोगों की सेवा में जुटे रहे गरीब लाचार लोगों के घर घर पहुंच कर उन्हें सहयोग करने कार्य हमलोगो ने किया। उन्होंने कहा कि मेरी समझ से सिर्फ पैसा कमाना लोगो का मकसद नहीं होना चाहिए। बल्कि अपने आसपास रह रहे गरीब लाचार बेबस लोगों के लिए भी अपने हाथ बढ़ने चाहिए।
समाज में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ मुखर रहना चाहिए।अपने गांव ग्राम के लोग कैसे जागरुक हो उनका विकास कैसे हो इस विषय पर भी अवश्य विचार करना चाहिए। अगर जनता का आशिर्वाद हमें मिला तो निश्चित रूप से हमारा पंचायत अव्वल दर्जे के पंचायत के साथ साथ स्वस्थ शिक्षित बेहतर सुविधायुक्त पंचायत का निर्माण करवाने का भरपूर प्रयास करुंगी।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com