*
धनबाद
तोपचांची: विगत 24 सितंबर रविवार की रात तोपचांची थाना क्षेत्र के चौबेडीह ग्राम निवासी शंकर कुमार चौबे के घर को चौरों ने निशाना बनाया. मकान मालिक ने बताया कि घर में कोई नहीं रहता था. प्रतिदिन नौकरानी साफ सफाई करती थी और पुजारी पूजा पाठ किया करते थे. रविवार को चौबेडीह स्थित घर से वह निरसा नया घर में गए थे. सुबह फोन से सूचना मिली कि घर में चोरी हुई है. आकर देखे तो घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था. पुश्तैनी गहने, कांसा के बर्तन, टीवी. तथा अन्य चीजों को चोर लेकर चले गए. घर में करीब 1.5 लाख की संपत्ति की चोरी हुई है. सभी अलमारी का लॉक चोरों ने तोड़ दिया है. चोर मेन गेट छोड़ किचन की खिड़की को तोड कर अंदर घुसे. सूचना पाते ही तोपचांची पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व जांच पड़ताल में जुट गई है.