निरसा ( धनबाद ) । पीछले दो माह से विद्युत ब्यवस्था में आई भारी गिरावट से जनता त्रस्त व परेशान है , पढ़ाई लिखाई,उद्योग धंधे,एवं कारोबार चौपट हो गया है । जबकि निरसा विधानसभा क्षेत्र में तीन विद्युत परियोजना मैथन पावर लिमिटेड ,डीवीसी मैथन एवं पंचेत है , यंहा से उत्पादित विजली अन्य प्रदेशों में जाति है मगर झारखण्ड राज्य का धनबाद जिला उससे बंचित है । 24 घण्टे में 12 से 15 घण्टा कटौती हो रही है , इसका जिम्मेवार कौन है ?
बिजली कटौती की गूंज विधानसभा में उठाई गई, ज्ञापन भी दिया गया ,परिणाम ढाक के तीन पात साबित हुआ । बिजली कटौती से जनता परेशान है, ठंढ के इस मौषम में बिजली कटौती का यह हाल है तो गर्मी प्रचंड गर्मी में क्या हाल होगा अनुमान लगाया जा सकता है । जनता इस आशंका से भयाक्रांत है ।
आज गुरुवार को पिछले दो माह से लगातार 10 से 12 घण्टा प्रतिदिन हो रही बिजली कटौती के विरोध में मासस ने बिजली ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया ,नारे लगाए और धरना दिया । वक्ताओं ने कहा कि एमपीएल ,मैथन व पंचेत बिजली उत्पादन करती है यंहा के उत्पादित बिजली से अन्य प्रान्त रौशन हो रहे है और यंहा की जनता बिजली के लिये तरस रही है , सरकार क्यों चुप है ? वक्ताओं ने कहा कि अभी हमारा धरना शांति पूर्ण है , इसमें सुधार अबिलम्ब नही हुआ तो एक रणनीति के तहत आन्दोल को बाध्य होंगे जिसकी जबाबदेही सरकार की होगी ।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com