नई दिल्ली : कोरोना के नए वायरस ओमीक्रोन का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में अब तक ओमीक्रोन मामलों की संख्या बढ़ कर 213 हो चुकी है.
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, देश में ओमीक्रोन की बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. इस बैठक में पीएम मोदी देश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करेंगे.
बता दें कि भारत में 24 घंटे में कोविड-19 के 6,317 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के 213 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 90 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि ओमीक्रोन के ये मामले 15 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए. दिल्ली में ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के सबसे अधिक 57 मामले, महाराष्ट्र में 54, तेलंगाना में 24, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15 और गुजरात में 14 मामले सामने आए हैं.
वहीं, कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 78,190 रह गई है. जबकि 318 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,78,325 हो गई।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com