देवाधि देव महादेव की कृपा हम सबों पर सदैव बनी रहे यही कामना है – प्रदीप प्रसाददारू /हज़ारीबाग
भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद ने कहा कि कृष्णा नगर, उत्तरी शिवपुरी में आयोजित विशाल कलश यात्रा शामिल होने का सौभाग्य मिला। उन्होनें कहा कि देवाधि देव महादेव की कृपा हम सब पर बनी रही यही कामना करता हूं।
श्रावण मास के तृतीय सोमवार के पावन अवसर पर कृष्णा नगर, शिवपुरी से बुढ़वा महादेव तक जल लेकर हजारों लोगों के नें देवाधिदेव महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया।
स्थानीय लोगों द्वारा भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।श्री प्रसाद नें आयोजक मंडली के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
साथ ही उन्होने कहा कि इस पुनीत यात्रा में मातृशक्ति की भागीदारी ने मन को अनंत भक्तिभाव से भर दिया।
इस अवसर पर मुख्य रूप सें कटकमसांडी पूर्वी जिला परिषद सदस्य मंजू नंदिनी, गोदोखर मुखिया नारायण साव , भाजपा प्रखंड उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार वीरू, मनीष ठाकुर, सुनील सिंह, दीपक बर्णवाल, अखिलेश कुमार सिंह, राजू जायसवाल, हर्ष कुमार, पवन वर्मा, रविंद्र कुमार, कैलाश राम, सीताराम सिंह, अजय साव, मुंद्रिका देवी, राजेश जयसवाल, मुकेश सोनी, धीरज ठाकुर, मनोज ठाकुर, गोविंद साहू, राजेंद्र साहू, रणबीर कुमार, धर्मेंद्र मांझी, सागर वर्मा, राजा चौधरी, पिंटू वर्मा आदि सम्मानित साथी उपस्थित रहे।