*रांचीः* तीन दिवसीय झारखंड दौरे को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देवघर पहुंच गई है. देवघर पहुंचने के बाद राष्ट्रपति ने बाबा मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान उनके साथ राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे मौजूद रहे. इससे पहले देवघर पहुंचे पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया था.
बता दें, राष्ट्रपति के देवघर में आगमन को लेकर प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. देवघर एयरपोर्ट से लेकर बाबा मंदिर साथ ही बाबा मंदिर से लेकर सर्किट हाउस के बीच रुट लाइन में कई स्थानों पर लोग तिरंगा लेकर राष्ट्रपति के स्वागत के लिए सड़क के किनारों पर खड़े रहेंगे.


