अंतर्कथा प्रतिनिधि
देवघर -: देवघर के जसीडीह थाना इलाके के घोरलास स्थित बघोड़ी में अंजाम दिए गए डबल मर्डर से सनसनी फैल गई हैं। बदमाशों ने 12 वर्ष के बच्चे समेत उसकी मां की गला दबाकर हत्या कर मौके से फरार हो गए। इतना ही नहीं घर के भीतर का सारा सामान भी बिखरा हुआ था जिसमें से कुछ कागजात भी गायब बताये जा रहे हैं। मृतिका का नाम मिनी देवी है जो जसीडीह थाना इलाके के ही सरासनी की रहने वाली हैं और घोरलास के बघोड़ी में अपना मकान बनाकर पति और बेटे के साथ रह रही थी। मृतिका के परिजनों की माने तो मिनी देवी का पति रात के वक़्त टोटो रिक्शा चलाता हैं और मिनी देवी अपने गांव और आस पास में सूद -ब्याज पर पैसे उधार देने का कारोबार करती थी। घरवालों के मुताबिक, जिस डायरी में मिनी देवी पैसों के लेन देन का हिसाब रखती थी वह भी मौके से गायब मिला हैं इस पूरे वाकए के दौरान बच्चे की हत्या बड़ी ही बेरहमी से की गई हैं। बीती रात इलाके में हल्की बारिश भी हुई थी और बच्चे के कपड़े भी भींगे हुए थे। बीजेपी के गोड्डा लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे घटना स्थल पहुंचे। उन्होने इस घटना को ह्रदय विदारक बताया।साथ ही उन्होने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा की हेमंत सरकार के कार्यकाल में अपराध काफी बढ़ गया है।वही पुलिस के कार्यों पर भी सवालिया निशान लगाए। उधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक नारायण दास के साथ ही जसीडीह थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई हैं। मृतक के घरवालों का दावा हैं कि, पैसों की लेन देन को लेकर आस पास के गांव के लोगों ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया हैं घटना स्थल पर पहुंचे देवघर एसडीपीओ ने बताया की अभी घटना की जांच की जा रही है हत्या की गई लेकिन लूट पाट की घटना अभी क्लियर नही है मामले की छानबीन की जा रही है।