• Sat. Dec 2nd, 2023

दुस्साहस : धनबाद में पुलिसकर्मियों से बदसलुकी के बाद कतरास में सिपाही का टोटो चालक ने फाडी़ वर्दी , हथियार छीनने का प्रयास

ByAdmin Office

Aug 29, 2023
Please share this News

 

*कतरास :* कोयलांचल में अपराध चरम पर है जहां एक ओर आए दिन किसी न किसी क्षेत्र में बमबारी और गोलीबारी की घटनाओं को अपराधियों के द्वारा अंजाम दिया जा रहा है, वही इस भय के माहौल में धनबाद पुलिस भी सुरक्षित नजर नहीं आ रही है।

जहां एक ओर दो दिनों पहले धनबाद बैंक मोड़ में कुछ टोटो चालकों द्वारा धनबाद पुलिस पर हमला कर दिया गया था, वहीं मंगलवार को बाघमारा अनुमंडल के कतरास थाना क्षेत्र के पचगढी़ बाजार में जाम हटाने गए कतरास थाना के सिपाही पर टोटो चालक ने हमला कर दिया। एवं हाथापाई के दौरान सिपाही की वर्दी फाड़ डाली। मोबाइल और हथियार छीनने का प्रयास किया।

चार-पांच जवानों ने मिलकर टोटो चालक को काबू किया और पकड़कर थाने में बैठाया। उसके बाद भी टोटो चालक का तेवर कम नहीं हो रहा था, और बार-बार पुलिसकर्मियों को फंसा देने की धमकी दे रहा था।
बताते चले कि रक्षाबंधन का त्यौहार होने के कारण बाजार में काफी भीड़ थी। सभी तरफ सड़क जाम का नजारा था इसी बीच टोटो चालक सड़क पर टोटो लगाकर कहीं गया हुआ था ,जब पुलिसकर्मी वहां पहुंचे उसे टोटो हटाने के लिए कहा तो चालक द्वारा बहसबाजी की जाने लगी। बस वहीं बहसबाजी देखते ही देखते हाथापाई में उतर आई और टोटो चालक के द्वारा एक सिपाही की वर्दी फाड़ दी गई एवं धक्का मुक्की की गई।

फिलहाल कतरास पुलिस के द्वारा टोटो एवं टोटो चालक को कतरास थाना ले आया गया है।
टोटो में कोयले की खाली बोरियां रखी हुई है, देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि टोटो चालक कोयला ढोने का भी काम करता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *