धनबाद जिले के सरकारी अस्पताल एसएनएमएमसीएच (पीएमसीएच) अस्पताल में ईलाजरत चौबीस वर्षीय मरीज रेखा कुमारी प्रामाणिक की तबीयत खराब होने की सूचना सामाजिक संस्था समर्पण एक नेक पहल को मरीज के परिजन ने देते हुए बताया कि वे बोकारो के रहने वाले हैं मरीज को पहले भी रक्त चढ़ाया जा चुका हैं परंतु शरीर में रक्त की अत्यंत कमी होने के कारण फिर से डॉक्टर ने एक यूनिट रक्त चढ़ाने को कहा हैं मरीज का रक्त समुह भी बहुत दुर्लभ हैं बी नेगेटिव हम सभी अपने ओर से पूरा प्रयास कर रहे हैं परंतु यह रक्त हमे नहीं मिल पा रहा हैं l
यह ख़बर प्राप्त होते ही संस्था के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष दिपेश चौहान ने श्रीनिवास ब्लड सेंटर प्रबंधक से बात कर मरीज के लिए एक यूनिट बी नेगेटिव रक्त प्रदान करने का आग्रह किया इसके बाद ब्लड सेंटर द्वारा सभी कागज़ी प्रक्रियाओं को पूरा कर मरीज के रेखा के लिए रक्त प्रदान कर दी गई l
रक्त प्राप्त करने के बाद मरीज के परिजन काफी चिन्तामुक्त हुए और संस्था के कार्यो की सराहना करते हुए धन्यवाद किया l