चौपारण
पिछले वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बसरिया में रात्रि सर्किल क्रिकेट प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ हुवा। बतौर मुख्यातिथि पहुँचे बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने बैटिंग कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ। दूधिया रौशनी से जगमग बसरिया में एक घंटे तक लगातार आतिशबाजी होता रहा। इससे पूर्व आयोजको ने प्रयोजोको व अतिथियो को माला पहनाकर सम्मानित किया। खिलाड़ियो को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि पिछले वर्ष से बेहतर इस वर्ष का आयोजन रहा। बसरिया सर्किल प्रतियोगिता की भव्यता बढ़ता ही जा रहा है। कहा ग्रामीण क्षेत्र में इतना सुंदर आयोजन के लिए आयोजक बधाई के पात्र है। कहा ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार के आयोजन से खिलाड़ियों में छिपी प्रतिभा का निखार होता है व अवसर का मार्ग प्रसस्त होता है। उदघाटन मुकाबला काको बनाम पड़रिया के बीच खेल गया। रोमांचक मुकाबले में पड़रिया की टीम विजय होकर अगले दौर में प्रवेश किया। मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि उदय राणा, जीप सदस्य भाग एक राकेश रंजन, जीप सदस्य भाग तीन आरती कौशल , मुखिया संघ अध्यक्ष बीरेंद्र रजक, पूर्व अध्यक्ष राजदेव यादव, स्थानीय मुखिया मंजू देवी, पड़रिया मुखिया पप्पू रजक, बेलाही मुखिया मंटू सिंह, रामस्वरूप पासवान , पूर्वी मंडल अध्यक्ष रंजन सिंह, छात्र नेता धीरज प्रजापति, शिक्षक शिवकुमार यादव, लक्ष्मण यादव चंदवारा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष मुकेश केशरी, सचिव राजेश दांगी, कोषाध्यक्ष नितेश गुप्ता , मीडिया प्रभारी चंदन राणा, मंच संचालक प्रेम प्रजापति ने किया।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com