अंतर्कथा प्रतिनिधि
साहिबगंज बरहरवा- : 7 मार्च 2024 को मंत्री आलमगीर आलम ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार के द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के लिए कौशल रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।उन्होंने सभी युवाओं जो कि ग्रामीण क्षेत्र में पढ़ाई छोड़ चुके हैं और जो बेरोजगार है जिनकी आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच है उनको इस कौशल रथ से जानकारी प्राप्त करने और प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने कौशल को निखारने के लिए मौका मिलेगा। मंत्री ने शुभकामनाएं भी दी और आशा भी और उम्मीद भी रखी कि इस कौशल रथ के संचालन से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में जागरुकता आएगी और वह आगे बढ़कर रोजगार से जुड़ेंगे। इस अवसर पर जिला प्रबंधक कौशल रोजगार राजेंद्र कुमार, जिला प्रबंधक आजीविका अनिरुद्ध कुमार, जिला समन्वयक मोहम्मद आसिफ इकबाल, जिला वित्त प्रबंधक राजेश कुमार, और प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक बरहरवा एवं बोरियो, सरफराज नवाज बीपीओ, ईपी, एवं अन्य इस अवसर पर मौजूद थे।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com